बस्ती, नवम्बर 14 -- बस्ती। लालगंज थानाक्षेत्र के उजियानपुर की रहने वाली पूजा मिश्रा को जालसाज ने क्रेडिट कार्ड एक्टिव कराने के नाम पर झांसा दिया। तहरीर के अनुसार ठग ने 11 नवंबर को उनके मोबाइल पर एक पीडीएफ लिंक भेजा और कहा कि उसे डाउनलोड कर गूगल-पे के माध्यम से पांच रुपये भेजो, ताकि आपका कार्ड एक्टिव हो सके। जैसे ही पूजा ने ट्रांजैक्शन किया, उनका मोबाइल ब्लैक स्क्रीन हो गया। कुछ देर बाद जब उन्होंने फोन चालू किया और बैंक खाता चेक किया तो खाते से पहले 55 हजार 555 रुपये और फिर 40 हजार रुपये, कुल 95 हजार 555 रुपये निकल चुके थे। लालगंज पुलिस ने आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...