बुलंदशहर, जनवरी 22 -- खानपुर। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र से अधिकारी बनकर आए लोगों ने दो लाख रूपए की ठगी कर दी। पीड़ित ने शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है। थाने की साइबर अपराध टीम ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पीड़ित हरिओम निवासी परवाना ने पुलिस को शिकायत देकर बताया उसके द्वारा क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए बैंक को मेसेज भेजा गया था। जिसके बाद उसके मोबाइल पर फोन आया और क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद फोन पर आये ओटीपी के नम्बर भी ले लिए। फोन पर बात कर रहे कॉलर ने कॉल कट होने के बाद लिमिट चेक करने के लिए कहा। फोन कट होते ही कार्ड से तीन बार में करीब दो लाख का पेमेंट कट गया। जिसके बाद पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। साइबर टीम प्रभारी उपनिरीक्षक हसन ने बताया कि अभियोग पंजीकृत कर लिया है। ज...