गाज़ियाबाद, दिसम्बर 6 -- लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के पाबी सादकपुर निवासी युवक के दो बचत खातों व क्रेडिट कार्ड से साइबर ठगों ने 65 हजार रुपये ठग लिए। मोबाइल पर बैंक से पैसे कटने का मैसेज आने पर युवक को अपने साथ हुई ठगी का पता चला। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पाबी सादकपुर गांव निवासी लक्ष्मण कुमार यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 23 अक्तूबर को ठगों ने उनके दो बचत खातों और क्रेडिट कार्ड से करीब 65 हजार रुपये ठग लिये। मोबाइल पर बैंक से मैसेज आने पर उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चला। उन्होंने बताया कि उनका कार्ड पर्स में रखा हुआ था और न ही उन्होंने किसी से मैसेज शेयर किया। उन्होंने तुरंत ही बैंक के हेल्पलाइन नंबर और साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पीड़...