कानपुर, नवम्बर 17 -- कल्याणपुर। विनायकपुर निवासी रंजीत को 13 अक्टूबर को किसी अज्ञात ने उन्हें फोन कर पिछले लंबे समय से क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल न करने के चलते तीन हजार रुपए शुल्क जमा करने की बात कही। साथ ही पेनाल्टी से बचने के लिए शातिर ने उनके व्हाट्सएप पर पीडीएफ भेज केवाईसी अपडेट करने को कहा। लिंक पर क्लिक करते ही उनका मोबाइल हैक हो गया। जिसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड से 120546 रुपये पार हो गए। रावतपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल की मदद से मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...