देवघर, जुलाई 21 -- अनुमंडल के पाथरौल थाना अंतर्गत मधुपुर सारठ एनएच 115 ए पर अज्ञात बाइक उचक्को ने क्रेटा कार पर सवार व्यक्ति से मारपीट कर 12 हजार रूपए नकदी छीन लिया और वाहन पर पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के संबंध में पीड़ित फैज मिर्जा ने बताया कि वह सारठ के ढ़ोढ़ो गांव का रहने वाला है। रविवार को अपने दो साथियों के साथ क्रेटा कार से मधुपुर स्टेशन जाकर आरक्षित टिकट लेने का प्रयास किया। रेलवे टिकट कंफर्म नहीं होने के कारण साथियों के साथ वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान पाथरौल उच्च विद्यालय के पास मुख्य सड़क पर वाहन को खड़ा कर शौच के लिए उतरा। तभी लाल और काला पल्सर बाइक पर सवार चार अज्ञात व्यक्ति कल्होड़ की ओर से आए और हम सभी को घेर लिया। गाली गलौज मारपीट करते हुए 12 हजार रूपए छीन लिया और पथराव कर वाहन के शीशा को क्षतिग्रस्त कर दिया। ...