पिथौरागढ़, फरवरी 9 -- वर्तमान में प्रत्येक घरों में मोबाइल का प्रचलन है। बढते मोबाइल के प्रचलन का उपयोग कर वन विभाग आग की घटनाओं की सूचनाओं को एकत्र करने के काम करने में जुट गया है। विभाग की ओर से फारेस्ट फायर एप तैयार किया गया है जो आग लगने की घटनाओं की सूचना एकत्र का कार्य करेगा। सीमांत में आग की छोटी घटना बाद में विकराल रुप ले लेती है। जंगल की आग बढ़ने के बाद उसे नियंत्रित करना काफी मुश्किल होता है। क्षेत्र में आग की घटना का जल्द पता चल सके इसके लिए मोबाइल ऐप का सहारा लिया जा रहा है। मोबाइल ऐप में लोग फोटो खींचकर आग की घटना की सूचना दे सकते हैं। सूचना मिलने के बाद इलाके में मौजूद वन विभाग कर्मी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...