गोरखपुर, नवम्बर 19 -- फोटो- - खाद्य सुरक्षा विभाग ने 144 किलो संदिग्ध सामग्री नष्ट कराई गई - 100 रुपये के रजिस्ट्रेशन पर बेचा जा रहा है रसगुल्ला गोरखपुर, निज संवाददाता। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुधवार को खोवा मंडी की दुकानों में खोवा, पनीर, घी सहित अन्य सामानों की जांच की। फूड सेफ्टी वैन में हुई जांच में पता चला कि क्रीम के नाम पर रिफाइंड आयल बेचा रहा है। इस दौरान 144 किलो संदिग्ध सामग्री जब्त कर नष्ट कराई गई। इसके साथ ही 100 रुपये के रजिस्ट्रेशन पर एक कंपनी की ओर रसगुल्ले बनाने और बेचने का कारोबार पकड़ा गया। नियमों के उल्लंघन, गलत लेबलिंग व सत्यापन दस्तावेज़ों के अभाव पर कंपनी को विधिक प्रावधानों के अंतर्गत नोटिस जारी किया गया है। फूड सेफ्टी वैन में हुई जांच में पता चला कि खोवा में मैदा की मिलावट की गई है। इस मौके पर खोवा और घी का न...