सहारनपुर, दिसम्बर 15 -- पाठशाला स्कूल में बहुप्रतीक्षित स्पोर्ट्स वीक 'क्रीड़ोत्सव' का सोमवार को उत्साह और जोश के साथ शुभारंभ हुआ। खेल सप्ताह का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन, टीमवर्क और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है। क्रीड़ोत्सव के पहले दिन विद्यालय परिसर में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों का अनुशासित मार्चपास्ट और ऊर्जावान माहौल आयोजन की खास पहचान रहा। मुख्य अतिथि अनुपम गुप्ता और प्रवीण बंसल ने विद्यार्थियों को खेलों के महत्व से अवगत कराते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। विद्यालय चेयरमैन राजीव अग्रवाल और प्रिंसिपल अंकिता अग्रवाल ने कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बेहद जरूरी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...