गोरखपुर, मई 1 -- गोरखपुर। क्रीड़ा भारती, गोरक्ष प्रांत द्वारा 4 मई को प्रात: 5 बजे से रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम से 'रन फॉर राम पावन खिंड दौड़ का आयोजन किया गया है। इसमें करीब 2000 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रांत अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार प्रजापति ने बताया कि विजेता, उपविजेता और सांत्वना पुरस्कार के रूप में शीर्ष 10 धावकों को 51 हजार रुपये नगद, मेडल तथा सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। प्रतिभाग करने वाले धावकों को टीशर्ट भी वितरित किया जाएगा।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...