बिजनौर, जुलाई 6 -- क्रीड़ा भारती की जिला स्तरीय बैठक किरतपुर के श्री गोवर्धन गार्डन बैंकट हाल में सम्पन्न हुई। बैठक में आने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की गई। जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता प्रदीप कुमार चौहान जिला अध्यक्ष व संचालन धर्मेन्द्र कुमार राजपूत सह जिला मंत्री ने किया । बैठक का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से कैसे दूर किया जा सकता है और खेल कूद से उनके जीवन को कैसे सुखमय बनाया जा सकता है पर विचार विमर्श किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में आए क्रीड़ा भारती के सहप्रांत मंत्री मेरठ प्रान्त ललित कुमार राजपूत ने बताया की हम सब को मिलकर एक नए समाज और स्वस्थ समाज का निर्माण करना है। उन्होंने कहा के राज्य सरकार व केंद्र सरकार ने भी अब योग को भी खेलकूद के रूप में जन मानस के बीच में पहुंचने के लिए पहल की है। योग करना चाहिए और कराना चाहि...