अल्मोड़ा, नवम्बर 22 -- द्वाराहाट। पीजी कॉलेज की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का समापन हुआ। बैडमिंटन छात्र वर्ग में मयंक, छात्रा में तनुजा पांडे, डबल्स में मयंक कांडपाल व सूरज सिंह, शतरंज में नितिन विजयनाथ, छात्रा में ज्योति बिष्ट, कैरम एकल में जिया, डबल्स मे कार्तिक कौशल व सुशांत पहले स्थान पर रहे। यहां प्राचार्य डॉ. डीसी पंत, प्रो. नाजिश खान, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. निर्दोषिता बिष्ट, डॉ. महेंद्र सिंह, डॉ. भावना पंत, डॉ. अंचलेश कुमार, डॉ. प्रकाश चंद्र, डॉ. प्रेमलता त्रिपाठी, डॉ. आशा पारचे, डॉ. हेमचंद्र दुबे आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...