देहरादून, मई 12 -- खेल विभाग की ओर से आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में प्रवेश के लिए मंगलवार से जिला स्तरीय चयन ट्रायल लिए जाएंगे। जिला क्रीड़ा अधिकारी रविंद्र भंडारी ने बताया कि ट्रायल दो दिन पवेलियन ग्राउंड में होंगे। इसमें फुटबॉल बालक, बालिका, बॉक्सिंग बालक-बालिका, एथलेटिक्स बालक-बालिका, बैडमिंटन बालक-बालिका, हॉकी बालिका, वालीबॉल बालक, क्रिकेट बालक के ट्रायल होंगे। उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर ट्रायल के बाद 19 मई से राज्य स्तरीय ट्रायल होने हैं। जो प्रदेशभर में विभिन्न जगहों पर आयोजित किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...