चक्रधरपुर, दिसम्बर 24 -- चक्रधरपुर,संवाददाता। अमिया देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल चक्रधरपुर में मंगलवार को क्रिसमस मिलन समारोह मनाया गया। प्राचार्य माधुरी प्रमाणिक ने मोमबत्ती प्रज्ज्वलित कर और केक काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह में कक्षा नर्सरी से लेकर यूकेजी के छात्रों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। छात्रों ने जिंगल वेल गीत पर डांस किया। इसके बाद हम नहीं सुधरेंगे गीत पर कक्षा 4 और 5 कक्षा की छात्राओं और मसीहा आया गीत पर कक्षा 5 की छात्रा खुशी एवं प्रत्याशा ने नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने ईसामसीह की जीवनी पर प्रकाश डाला। समारोह का समापन छात्रों और शिक्षकों के प्रार्थना के साथ हुआ। छात्रों के बीच फैंसी ड्रेस (हेलोविन-कस्टम) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने शांता क्लॉज आदि के पारं...