मेरठ, दिसम्बर 26 -- जागृति विहार स्थित दीवान पब्लिक स्कूल के पास नेचर क्लब के बच्चों द्वारा क्रिसमस की संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बचाने के प्रति जागरूकता पैदा करना रहा। कार्यक्रम में अर्णव, आरव, अथर्व, क्यान, तान्या, तृप्ति, कायना, आरुष, प्रियांशु, दक्षेश, अहान, विश्वम, केशव, विहान और अनाशया जैसे नन्हे प्रतिभागियों ने अपनी मासूम मुस्कान और ऊर्जा से पूरे वातावरण को जीवंत बना दिया। कार्यक्रम के दौरान दौड़, रस्सी कूद, म्यूज़िकल चेयर सहित कई खेलों का आयोजन किया गया। बच्चों ने "पेड़ लगाओ, धरती बचाओ" और "हरियाली है तो खुशहाली है" जैसे संदेशों से पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया। आयोजक अर्चना चौधरी ने कहा कि क्रिसमस प्रेम, खुशियों और सेवा भाव का प्रतीक है। बच्चों को प्रकृति ...