बांदा, दिसम्बर 25 -- बांदा। संवाददाता खुरहंड में क्रिसमस पर ग्वालियर से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रोककर लोगों ने स्वागत किया। एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर आए लोको पायलट का माल्यार्पण किया। चालक दल व गार्ड को मिठाई खिलाई। दीपक शुक्ला, बलवीर सिंह, अर्पित सोनी, राजू, कार्तिकेय ने बताया कि 25 दिसंबर को कई दशकों से स्थानीय लोग यह परंपरा निभा रहे हैं। आज भी स्थानीय बाजार के युवा इसे कायम किए हैं। इस दौरान खुरहंड स्टेशन मास्टर शिवकिशोर त्रिपाठी सहित अन्य कर्मचारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...