बिजनौर, दिसम्बर 24 -- बुधवार को जेपी पब्लिक स्कूल में चैरिटी ड्राइव के साथ क्रिसमस मनाया साथ ही थीम के तहत एक चैरिटी ड्राइव का आयोजन मनाया। इस गतिविधि का फोकस सामाजिक जिम्मेदारी पर था। अलग-अलग कक्षा के विद्यार्थियों ने इस्तेमाल की हुई, लेकिन इस्तेमाल करने लायक चीज़ें देकर इसमें हिस्सा लिया। इकट्ठा की गई सभी चीज़ें ज़रूरतमंदों में बांटने के लिए एक माइलस्टोन एनजीओ को सौंप दी गई। विद्यार्थियों ने क्रिसमस का असली संदेश सीखा, जो हैं, दूसरों की देखभाल करना और ज़रूरतमंदों की मदद करना। प्रधानाचार्य विनीत तोमर ने सभी विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि जो चीज हमारे पास है और हम उसका प्रयोग नहीं कर रहे है। किसी जरूरतमंद को हम दे सकते है। चैरिटी ड्राइव एक सार्थक अनुभव साबित हुई और मूल्य-आधारित शिक्षा के प्रति स्कूल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।...