अलीगढ़, दिसम्बर 25 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। क्रिसमस को लेकर बाजार की गिफ्ट गैलरियों में धूम मची हुई है। एक तरफ क्रिसमस तो दूसरी तरफ न्यू ईयर दोनों को लेकर लोगों में खूब रुझान छाया हुआ है। इस समय लोग गिफ्ट आयटम खरीद रहे हैं। साथ ही ग्रीटिंग कार्ड भी भरपूर खरीदे जा रहे हैं। क्रिसमस पर मसीह समाज के लोग चर्च में तो प्रार्थना करते ही हैं, साथ ही अपने-अपने घरों को भी सजाते हैं। इसके चलते वह बाजार में सजावट के सामान लेते हैं। उनकी इस मांग को देखते हुए गिफ्ट गैलरी संचालकों ने स्टॉक पूरा कर रखा है। बुधवार को मैरिस रोड की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ी हुई थी। किसी को सेंटा की ट्रेस चाहिए थी तो किसी को क्रिसमस ट्री। खास बात ये थी कि लोग अब शुभकामनाओं के कार्ड भी खरीदने लगे है। विक्रेता ने बताया कि बीच में ये चलन खत्म सा हो गाय था। मगर, अब ...