कन्नौज, दिसम्बर 23 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्रिसमस डे की तैयारियों ने शहर के बाजारों में रौनक ला दी है। 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले इस त्योहार को लेकर दुकानें आकर्षक तरीके से सजा ली गई हैं। सफेद और लाल रंग की सांता क्लॉज की पोशाकें, चमकदार क्रिसमस ट्री, रंग-बिरंगे ऑर्नामेंट्स, स्टार, बेल्स और लाइट्स की मालाएं बाजार में हर तरफ नजर आ रही हैं। बेकरी और केक शॉप पर तरह-तरह के प्लम केक, चॉकलेट केक और स्पेशल क्रिसमस केक की खुशबू फैल रही है। गिफ्ट शॉप में उपहारों की भरमार है, जिसमें बच्चों के लिए टॉयज और बड़ों के लिए डेकोरेटिव आइटम शामिल हैं। लोग अभी से ही उत्साह के साथ खरीदारी कर रहे हैं। परिवार क्रिसमस ट्री सजाने, घर को लाइट्स से रोशन करने और पार्टी की प्लानिंग में व्यस्त हैं। यह त्योहार खुशी, प्रेम और एकता का संदेश लेकर आता है, और बाजारों की यह...