गोरखपुर, दिसम्बर 9 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। क्रिसमस से पहले पूरे शहर में कैरोल सिंगिंग का उत्सव चरम पर है। शाम ढलते ही मसीही मोहल्लों में ढोलक की थाप, हारमोनियम की धुन और प्रभु यीशु के भजन की स्वर लहरियां गूंजने लगती हैं। चर्चों की कैरोल टीमें हर वर्ग के लोगों के घरों तक पहुंचकर जन्मोत्सव का संदेश सुनाती हैं। लोग बड़े आनंद के साथ कैरोल टीम का स्वागत करते हैं। बैतलहम के गौशाला में चमका एक सितारा... जैसे भजन गाकर टीमें मैरी क्रिसमस की शुभकामनाएं देती हैं। सेंट जॉन चर्च बशारतपुर, क्राइस्ट चर्च शास्त्री चौक, एबीसी चर्च राप्तीनगर समेत कई चर्चों में कैरोल सिंगिंग जारी है। सेंट जोज़फ चर्च, सिविल लाइंस में यह कार्यक्रम 14 दिसंबर से शुरू होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...