रांची, दिसम्बर 23 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड विकास पदाधिकारी के आवास में मंगलवार को आरसी चर्च कर्रा युवा संघ की ओर से क्रिसमस कैरोल कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीडीओ स्मिता नगेशिया, सुरेश समद, प्रेम कुजूर सहित आरसी चर्च कर्रा युवा संघ के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान युवा संघ के सदस्यों ने प्रभु यीशु के जन्म पर आधारित कैरोल एवं भजन गीत प्रस्तुत किए, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय और आनंदमय हो उठा। कैरोल कार्यक्रम के पश्चात सभी उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से केक काटकर क्रिसमस की खुशियां साझा कीं। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी स्मिता नगेशिया ने कर्रा कैथोलिक चर्च को एक मांदर एवं साड़ी का सेट भेंट कर शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मरियम होरो, डिकन एग्नेश नैग, नीलम होरो, सुनील तिड़ू, अनुज होरो...