वाराणसी, नवम्बर 29 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। क्रिसमस के आगमन काल की शुरुआत रविवार से हो रही है, जिसके साथ ही चर्चों और घरों में त्योहार की तैयारियां तेज हो जाएंगी। दिसंबर महीने के प्रत्येक रविवार को मसीही समुदाय विशेष प्रार्थना सभाओं में शामिल होगा, जबकि युवाओं की टोलियां घर-घर जाकर कैरोल गीतों के माध्यम से प्रभु यीशु का संदेश पहुंचाएंगी। दिसंबर का पहला सप्ताह यीशु के आगमन की आध्यात्मिक तैयारी के रूप में मनाया जाता है। शहर के सभी प्रमुख चर्च-कैंटोनमेंट स्थित महागिरजा, सेंट पॉल चर्च, सेंट थॉमस चर्च, लाल चर्च, सीएनआई चर्च और लहुराबीर चर्च में विशेष मिस्सा बलिदान और प्रार्थनाएं आयोजित होंगी। लाल चर्च के पूर्व सचिव विजय दयाल के अनुसार आगमन काल के चार सप्ताह क्रमशः आशा, विश्वास, आनंद और शांति एवं प्रेम के संदेश को समर्पित होते हैं। चर्चो...