भदोही, दिसम्बर 20 -- भदोही, संवाददाता। शहर के सिविल लाइन रोड स्थित वुडवर्ड पब्लिक स्कूल में शनिवार को क्रिसमश के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे गुब्बारों, आकर्षक क्रिसमस ट्री, जगमगाते सितारों एवं सृजनात्मक सजावट से सुसज्जित किया। उद्देश्य विद्यार्थियों में सांस्कृतिक समझ विकसित करना तथा प्रेम, करुणा, सेवा और भाईचारे जैसे मानवीय मूल्यों को सुदृढ़ करना रहा। कार्यक्रम में विद्यालय की जूनियर कक्षाओं के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। बच्चों ने मधुर क्रिसमस गीतों पर सामूहिक एवं एकल नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण सांता क्लॉज बने नन्हे बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति रही। इस मौके पर प्रिंसिपल शालिनी मेहरा ने पर्व के बारे में जानकारी विद्यार्थ...