चम्पावत, अक्टूबर 11 -- लोहाघाट। विद्या मंदिर और शिशु मंदिर के आचार्यों की क्रिया शोध कार्यशाला हुई। जिसमें आचार्यों को गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, पंचपदी पाठ की जानकारी दी। शनिवार को विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य बंशीधर जोशी की अध्यक्षता में कार्यशाला हुई। उद्घाटन सत्र में कृष्णानंद चौबे ने विद्या भारती के लक्ष्य की जानकारी दी। समापन सत्र में कुमाऊं सम्भाग निरीक्षक सुरेशानंद जोशी ने विद्यालय और छात्र-छात्राओं के विकास में आचार्य की भूमिका के बारे में बताया। सह जिला कार्यवाह किशोर ने संघ कार्य शताब्दी में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। यहां प्रधानाचार्या मुन्नी खड़ायत, प्रकाश जोशी, सुरेश भट्ट, प्रकाश विनवाल, रमेश मौनी, गंगा सिंह बिष्ट, श्रीकृष्ण आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...