अलीगढ़, जनवरी 20 -- अलीगढ़। दीनदयाल अस्पताल में निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर यूनिट पर 20.9 करोड़ रुपये खर्च होने के बाद भी खामियां मिली हैं। डिप्टी सीएमओ डॉ. राहुल शर्मा व अवर अभियंता शिवराम सिंह ने अपनी निरीक्षण आख्या में बताया है कि लिफ्ट एरिया में प्लास्टर का लेवल सही नहीं मिला। दीवारों पर वॉल टाइल्स का कार्य कई स्थानों पर मानक के अनुरूप नहीं है। फर्श टाइलिंग में भी असमान लेवल पाया गया। छत पर वाटर प्रूफिंग कार्य मानकों के अनुसार नहीं मिला, वहीं बाथरूम और किचन के संकन हिस्सों में भी वाटर प्रूफिंग ट्रीटमेंट में खामियां पाई गईं। किसी भी फ्लोर पर दरवाजे, खिड़कियां, एमएस रेलिंग, पेंटिंग और पुट्टी का कार्य पूर्ण नहीं है। कई जगह आरसीसी बीम और कॉलम में हनीकोम्बिंग, प्लास्टर की सही तराई न होना, चिनाई, टाइलिंग और सेनेटरी फिटिंग में खराब कारीगरी देख...