बगहा, अगस्त 26 -- नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता ने भेद्य टोले एवं क्रिटिकल बूथों की पहचान करने का निर्देश सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दिया है। मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में आयोजित बैठक में नरकटियागंज विधान सभा के 33 सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया। एसडीएम ने कहा कि अपने सेक्टर क्षेत्र में भेद्य टोले के साथ साथ क्रिटिकल बूथों की पहचान करें। यह पड़ताल करें कि गरीब एवं लाचार वोटरों को कोई दबंग या प्रभाशाली व्यक्ति वोट देने से रोकेगा तो नहीं। अगर ऐसा है तो ऐसे लोगों को चिह्नित कर रिपोर्ट दें, कार्रवाई होगी। एसडीएम श्री गुप्ता ने कहा कि भयमुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। वोटरों को डराने , धमकाने या उन्हें रुपए पैसे की लालच देकर मतदान से वंचित करने पर कार्रवाई होगी।रखने वाले तत्वों को क...