धनबाद, मई 28 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता क्रिकेट के सट्टेबाजी के नाम पर मुनीडीह के प्रतीक कुमार से साइबर ठग ने 1.94 लाख रुपए की ठगी कर ली। प्रतीक ने अपनी मां के बैंक खाते से ठग को रुपए का भुगतान कर दिया। प्रतीक ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम पोर्टल पर की। पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से सट्टेबाजी में मोटी रकम जीतने का झांसा दिया गया था। प्रतीक शिकायत पर ठग के बैंक खाते में 1.40 लाख रुपए होल्ड करा दिया गया है। -- मोबाइल गुम हुआ तो एक लाख उड़ाया धनबाद। भूली ई ब्लॉक निवासी पंकज कुमार सिंह का मोबाइल बुधनी हटिया में गिर गया था। उन्होंने मामले की शिकायत भूली ओपी में की थी। उनके गुम मोबाइल के जरिए किसी ने एक बैंक खाते से दो बार में 25-25 हजार और एक अन्य बैंक खाते से 50 हजार रुपए की निकासी कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...