पिथौरागढ़, मई 2 -- पिथौरागढ़। नगर में पुलिस ने क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक कोतवाल ललित मोहन जोशी और एसओजी प्रभारी मनोज पांडे के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने विण एपीएस रोड में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान खीमानन्द पन्त निवासी मातोली, ढटखोला को सट्टा लगाते हुए पकड़ा। आरोपी के कब्जे से सट्टे में प्रयुक्त 15 हजार की नकदी भी बरामद गई। पुलिस ने संबंधित के खिलाफ धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। टीम में एसआई सन्दीप पिलख्वाल, कांस्टेबल विरेन्द्र यादव, कांस्टेबल सोनू सिंह शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...