एटा, नवम्बर 14 -- अंतर महाविद्यालय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता में डीएस कॉलेज अलीगढ़ ने राजकीय महाविद्यालय जलेसर को हरा दिया। दो दिन पूर्व राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ में अंतर महाविद्यालय पुरूष क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला डीएस कॉलेज अलीगढ़ और राजकीय महाविद्यालय जलेसर के मध्य खेला गया, जिसमें डीएस कॉलेज अलीगढ़ की टीम विजयी रही। टीम अंतर विश्वविद्यालय स्तर पर प्रतिभाग करेगी। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की टीम की ओर से जगमोहन, राघव कुमार, पुष्पेंद्र, उदित वार्ष्णेय ने अच्छा प्रदर्शन किया। डॉ विजय सिंह टीम मैनेजर एवं डॉ. प्रणय छिब्बर टीम कोच रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...