झांसी, जनवरी 23 -- मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बुखारा में श्री बजरंग बली क्रिकेट क्लब क बैनर तले क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान पन्नालाल पटेल ने फीता काटकर किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन मुकाबला मऊरानीपुर एवं ग्राम पंचायत रौनी की टीमों के बीच हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मऊरानीपुर की टीम ने निर्धारित 8 ओवरों 101 रन बनाए। जवाब में उतरी रौनी की टीम ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए अंतिम ओवर में लक्ष्य हासिल कर चार विकेट से मैच जीत लिया। ज्ञानप्रकाश उर्फ ज्ञानी शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में विजेता टीम को 5100 एवं उपविजेता टीम को 2100 नकद राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी। इस दौरान विजय पटेल, दीपक राय, अभय पटेल, अब्बू पटेल, सु...