नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- क्रिकेट एशिया कप में भारत की शानदार विजय स्वर्णिम अक्षरों में लिखने योग्य है, लेकिन कप से जुड़े अन्य विवादों को अप्रिय ही कहा जाएगा। यह क्रिकेट की दुनिया के लिए एक स्याह अध्याय है कि भारत ने कप जीता, लेकिन उसे कप प्रदान नहीं किया गया। एक मुख्य आयोजक अधिकारी ने ही कप या ट्रॉफी पर डाका डाल दिया। भारतीय टीम ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि उनकी टीम अगर जीतती है, तो एशिया क्रिकेट कौंसिल के मुखिया मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी नहीं लेगी। जब यह बात सबको मालूम थी, तब नकवी को खुद पीछे हट जाना चाहिए था। यह सबको पता है कि इन दिनों भारत की पाकिस्तान के प्रति नाराजगी हर मुमकिन मंच पर प्रकट हो रही है। पहलगाम आतंकी हमले ने भारतीयों को बहुत आहत किया है और उनकी इस तकलीफ को भुलाया नहीं जा सकता। ऐसा भी नहीं है कि पाकिस्तान की ओर से कि...