लखनऊ, दिसम्बर 12 -- महिला अंडर-19 वनडे ट्रॉफी एलीट पूल ए के मुकाबले बड़ौदा में खेले जायेंगे। इस पूल में शामिल यूपी महिला टीम भी यहां अपने अभियान की शुरुआत करेगी। यूपी टीम में लखनऊ के चार खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब रहे। इनमें प्रियांशी यादव, शशि बालन, चांदनी शर्मा और अरिशा शामिल हैं। चांदनी टीम में और अरीशा मुस्तफा ऑफ स्पिनर के रूप में चयनित गई गई हैं। सलामी बल्लेबाज के रूप में शशि बालन और प्रियांशी यादव को टीम में जगह मिली है। लखनऊ की साइमा अली टीम की मैनेजर होंगी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल) के अनुसार एलीट पूल ए के मुकाबले बड़ौदा में 13 से 21 दिसंबर तक खेले जाएंगे। इस ग्रुप में उत्तर प्रदेश के अलावा तमिलनाडु, गोवा, पुडुचेरी, उत्तराखंड और महाराष्ट्र शामिल है। सीएएल के संयुक्त सचिव विकास पांडेय ने बताया कि यूपी टीम में शामिल चारों ख...