हल्द्वानी, दिसम्बर 23 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बागेश्वर के तत्वावधान में आयोजित अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग के तहत मंगलवार को दो मैच खेले गए। गौलापार स्थित एमएस क्रिकेट ग्राउंड और वैंडी क्रिकेट ग्राउंड में हुए मैचों में आर्यन क्रिकेट क्लब और रामराज क्रिकेट क्लब ने जीत दर्ज की। पहले मुकाबले में आर्यन क्रिकेट क्लब ने सनराइज क्रिकेट क्लब को 95 रनों से पराजित किया। आर्यन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 ओवर में 198 रन बनाए। अमन बोरा ने 70 और अमन बघेल ने 38 रनों की अहम पारी खेली। सनराइज की ओर से युवराज और लाखन ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में सनराइज की पूरी टीम 28 ओवर में 103 रन पर सिमट गई। आर्यन के अमन ने चार जबकि अशोक और सार्थक ने तीन-तीन विकेट चटकाए। दूसरा मुकाबला खराब मौसम के कारण 20-20 ओवरों का खेला गया। रामराज क्रिकेट क...