औरंगाबाद, जुलाई 12 -- रिसीयप थाना क्षेत्र के नेवडा गांव में क्रिकेट बॉल लगने से सविता देवी नामक महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। वह राजू राम की पत्नी हैं। परिजनों के अनुसार गांव में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। उसी समय वह गली में निकल रही थीं तभी बॉल उनके सिर पर लगी और वह बेहोश हो गईं। उन्हें तुरंत सदर अस्पताल लाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...