चमोली, नवम्बर 15 -- एसजीआरआर कर्णप्रयाग की खेलकूद प्रतियोगिताओं के चौथे दिन शनिवार को रस्सी कूद, ऊंची कूद, पिक एवं ड्रॉप दौड़, बेडमिंटन, क्रिकेट व रिले दौड़ प्रतियोगितायें आयोजित की गई। क्रिकेट प्राथमिक वर्ग में भाभा सदन ने रमन सदन को तथा जूनियर वर्ग में रामानुजन सदन ने रमन सदन को तथा सीनियर वर्ग में रामानुजन सदन ने आर्यभट्ट सदन को हराया। स्कूल के प्रधानाचार्य बी.बी. डोभाल ने बताया कि नर्सरी वर्ग में पिक एवं ड्रॉप दौड़ में आकृति, अंश चौहान, वेदांश असवाल, युव्वि व वैभव अपने वर्ग में प्रथम तथा दक्षित पुंडीर, वेदान्त डिमरी, गीतिका, रिद्धवी व आराध्या भट्ट द्वितीय एवं प्रियांश, अवंतिका, वियान रावत, अर्पित सती व शिवांश चौहान तृतीय रहे। रस्सी कूद सीनियर बालिका वर्ग में शुभांशी प्रथम, शैलजा नेगी द्वितीय व अर्चना तृतीय रहे। रिले दौड़ जूनियर बालक वर्ग ...