सहारनपुर, जुलाई 19 -- सहारनपुर। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में शुक्रवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए ओपन वर्ग का ट्रायल आयोजित किया। यह ट्रायल आगामी सहारनपुर विमेंस कप संस्करण-2 के लिए खिलाड़ियों के चयन हेतु किया, जो 25 जुलाई को देवभूमि कॉलेज में आयोजित होगा। ट्रायल में जिले भर से पहुंची 80 से अधिक महिला खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने क्रिकेट कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। सभी आयु वर्ग की खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया, जिससे जिले में महिला क्रिकेट के प्रति बढ़ती रुचि और जागरूकता का प्रमाण मिला। मोहम्मद आमिर, भावना तोमर, फुरकान कुरैशी और पारुल चौधरी ने टीम का चयन किया। जबकि आयोजन को सफल बनाने में आरएसओ राहुल चोपड़ा की अहम भूमिका रही। एसडीसीए के सचिव लतीफउर्रहमान ने बताया ...