सीवान, दिसम्बर 27 -- बड़हरिया। बाबा साहब गांधी मजहरूल हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी जोरों पर है। जिसकी तैयारी को लेकर मैदान का निर्माण, मैदान का पूरब जमा हुए पानी, पिच का निर्माण कार्य जोरो पर है। वही आयोजन समिति के सदस्यों को अलग अलग जिम्मेवारी दी है। टूर्नामेंट अध्यक्ष जकरिया खान ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन नए वर्ष के एक जनवरी से शुरू होगा। जिस टूर्नामनेट में दुबई, कैफ क्रिकेट एकेडमी सीवान,पटना, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी सहित आठ टीम भाग लेगी। इस टूर्नामेंट में क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी भी भाग लेगे। जिसमें विजेता टीम को एक लाख का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...