कन्नौज, जनवरी 16 -- समधन, संवाददाता। कस्बा समधन में आयोजित होने वाले 20 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियां तेजी से शुरू हो गई हैं। टूर्नामेंट के लिए कस्बे के टिकरा ग्राउंड की साफ सफाई शुरू कर दी गई है। नगर पंचायत अध्यक्ष आसमा बेगम के निर्देश पर नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों की टीम ने सफाई अभियान चला कर ग्राउंड को साफ सुथरा किया। बताया गया कि 20 जनवरी से क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें दूर दराज से आने वाली 16 टीम में प्रतिभा करेगी। नगर पंचायत अध्यक्ष आसमा बेगम ने बताया कि खेलों से मानसिक व शारीरिक विकास होता है। और मन भी स्वास्थ्य रहता है समय-समय पर क्रिकेट व सांस्कृतिक कार्यक्रम होने चाहिए। टूर्नामेंट के मद्देनजर सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...