गिरडीह, जुलाई 18 -- झारखंडधाम। जमुआ प्रखंड के नीमाडीह में केजीएन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल शुक्रवार को होगा। फाइनल मैच एवं पुरस्कार वितरण समारोह की भव्यता और व्यवस्था के लिए केजीएन क्लब ने गुरुवार को एक बैठक की। जिसमें विधि व्यवस्था पर चर्चा की गई। बताया गया कि सेमी फाइनल में चमटा का मुकाबला बोकारो से बहुत ही रोमांचक रहा। हजारों की संख्या में खेल प्रेमियों ने उसमें हिस्सा लिया। गुरुवार को प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव, उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी धुरैता के पंसस प्रतिनिधि पंकज यादव के अलावा जेएमएम के विकास यादव, सुभाष यादव, लखन हांसदा एवं रघु यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि केजीएन क्लब नीमाडीह द्वारा टूर्नामेंट का आयोजन बहुत ही शानदार किया गया है। समापन भी पूरा भव्य होगा। बताया कि टूर्नामेंट के विजेता टीम को चालीस हजार का चेक, उप विजेता...