गोड्डा, नवम्बर 7 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि। जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित रितेश मेमोरियल स्कूल लीग में आज खेले गए मुकाबले में मधु स्थली पब्लिक स्कूल ने सेंट थॉमस स्कूल को 5 विकेट से पराजित कर दिया।सेंट थॉमस के 114 रन के जवाब में मधु स्थली ने 17 ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वरिष्ठ क्रिकेटर नासिर हुसैन के द्वारा पीयूष भगत को दिया गया। दूसरे मैच में भारत भारती पब्लिक स्कूल ने डीएवी को 38 रन से पराजित किया।भारत भारती के कप्तान गौरव पांडे को 38 रन की पारी खेलने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लोचन साह के द्वारा प्रदान किया गया। तीसरे मैच में बेथेल मिशन ने गोड्डा पब्लिक स्कूल को पराजित किया। मदरामन अंसारी को 51 रन की पारी खेलने पर बेथेल मिशन के शिक्षक शक्ति कुमार के द्वारा मैन ऑफ द मैच ...