पूर्णिया, जनवरी 28 -- रानीपतरा, संवादसूत्र। पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रजीगंज पंचायत के दरगाह खेल मैदान में रविवार को 13 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। डीआरजेबीपी आदिवासी नवयुवक छात्र विकास समिति की ओर से अध्यक्ष सरयू उरांव उपाध्यक्ष रावण उरांव, सचिव विनोद उरांव, अनिल उरांव, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार उरांव, विक्रम पन्ना, खेल निगरानी प्रभारी मनीष कुमार उरांव, फेकू उरांव, संकुल उरांव, अरविंद उरांव, मीडिया प्रभारी मनोज टप्पू, रीगुल उरांव ने किया। फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ राष्ट्रीय गान गाकर किया गया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच झीलटोला पूर्णिया और डगरूआ के बीच खेला गया। झीलटोला टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में सभी विकेट खोकर 236 रन बनाए। जबाब में डगरूआ के बल्लेबाज ने 2 विकेट के नुकसान पर 14 ओवर 4 बाल में...