लखीसराय, फरवरी 27 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। गत मंगलवार की रात में डे नाइट के क्षेत्रीय टीमों के 16 ओवरों के फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट टीम भीष्मा ने टीसीसी को बुरी तरह से पराजित कर के कप पर कब्जा किया। विजेता टीम ने मिट्ठू के 55 रनों की मदद से 93 रन बनाए। पराजित टीम 63 रन ही बना सकी। राजा कुमार के 6 विकेट लेने पर मैन आफ द मैच और कृषि कार्यालय कर्मी सुरेंद्र कुमार को मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। थानाध्यक्ष भगवान राम, नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि सजन कुमार, उप सभापति बालेश्वर सिंह, वार्ड पार्षद रौशन कुमार झा आदि ने विजेता को नकद पांच हजार व उप विजेता टीम को तीन हजार प्रदान किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...