लखनऊ, जून 8 -- इंदिरानगर के रसूलपुर में शुक्रवार शाम क्रिकेट खेलकर घर पहुंचे 22 वर्षीय बीटेक छात्र अंकित रावत की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई। पोस्टमार्टम में हार्ट अटैक की आशंका जताई गई है। जांच के लिए हार्ट और विसरा सुरक्षित किया गया है। अंकित के चाचा भानू ने बताया कि भतीजा देवा रोड स्थिति एक निजी मैनेजमेंट एवं इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। शुक्रवार को वह अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने गया था। शाम को लौटा। घर पहुंचते ही एकाएक उसके सीने में दर्द होने लगा। पता चलने पर उसे आनन फानन लोहिया हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। वह पसीने से तर-बतर होता जा रहा था। दर्द बहुत तेज था। अस्पताल में परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की आशंका जाहिर की। एकाएक जवान बेटे की मौत से पूरा परिवार हत...