नोएडा, अप्रैल 30 -- घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा तीन सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। कासना में क्रिकेट खेलने से मना करने पर तीन सगे भाइयों ने मिलकर एक युवक पर रॉड से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जमालपुर गांव के रहने वाले संजय ने पुलिस को बताया कि गांव के रहने वाले तीन सगे भाई सोमवार को खेत में क्रिकेट खेल रहे थे। इसी बीच संजय का बेटा गौरव वहां से निकालकर जा रहा था। आरोप है कि आरोपी भाइयों ने गौरव से क्रिकेट खेलने के लिए कहा, गौरव ने मना किया तो आरोपियों ने गाली गलौज कर मारपीट की। सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब इस मामले में गौरव के पिता संजय ने आरोपी मंगल, बंटी और दिलावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतव...