मिर्जापुर, अप्रैल 29 -- अदलहाट। थाना क्षेत्र के नरायनपुर बघेड़ी गांव में रविवार को क्रिकेट खेलने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों से कुल आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। एक पक्ष से रामवृक्ष पुत्र श्रीरामनाथ निवासी बघेड़ी ने चार लोगों सहित अज्ञात तथा इसी गांव के दूसरे पक्ष से राजेन्द्र साहनी ने चार नामजद समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...