बगहा, जून 6 -- बेतिया , हिंसं । गोपालपुर थाना क्षेत्र के महेशड़ा मलाही टोला वार्ड चार में क्रिकेट खेलने के विवाद में मारपीट की घटना घटी है । इस मामले में रामजी चौधरी ने गोपालपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।महेशड़ा मलाही टोला निवासी रामजी चौधरी ने एफआईआर में बताया है कि वे लोग खेत में फील्ड बनाकर क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान थाना क्षेत्र के सुंदरगावा निवासी पप्पू साह से झगड़ा हो गया। क्रिकेट खेल रहे युवकों और मौजूद कुछ लोगों ने झगड़ा शांत कर दिया। इसके बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए। इसके चार दिन बाद वह सुबह में शौच करने सरेह में जा रहा था तो सुंदरगावा निवासी अलगू साह, अलगू साह के पुत्र पप्पू साह, महेशड़ा मलाही टोला निवासी माधो साह, जीउत साह व दो-तीन अज्ञात ने रास्ता में रोककर गाली-गलौज करने लगे। गाली देने से मना करने पर आरोपितों ने चाकू से हम...