हाजीपुर, अगस्त 6 -- हाजीपुर, नगर संवाददाता गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के कुवारी बुजुर्ग गांव में शुक्रवार को कोचिंग पढ़ने जाने के दौरान 10वीं का छात्र लापता हो गया। इस मामले में छात्र के पिता अलक कुमार ने गंगाब्रिज थाने में आवेदन दिया है। आवेदन में बताया गया कि मेरा पुत्र कार्तिक भारद्वाज 01 अगस्त को कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकला था। कार्तिक के दोस्त से जब बात हुई तो बोला कि कल शाम आरएन कॉलेज के मैदान में क्रिकेट खेलने के लिए गया था। क्रिकेट खेलने के बाद अपने मित्र के साथ हाजीपुर जंक्शन पर गया। दोस्त ने बताया कि उसके बाद कार्तिक के बारे में कोई जानकारी नहीं है। खोजबीन के दौरान बालक का पता नहीं चलने पर छात्र के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...