मेरठ, दिसम्बर 11 -- मवाना। नगर के फलावदा रोड पर क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया, जिसमें एक युवक घायल हो गया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। मवाना नगर के फलावदा रोड पर बुधवार को क्रिकेट खेलने के दौरान अचानक हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। बताया गया कि खेल के दौरान किसी बात को लेकर शोएब का साथ खेलने वाले युवकों से विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर उसके ही साथियों ने उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला। घायल युवक ने थाने पहुंचकर घटना की तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...