समस्तीपुर, मई 7 -- समस्तीपुर । शहर के पटेल मैदान में मंगलवार को समस्तीपुर क्रिकेट एकेडमी के संरक्षक सह पुर्व डीएम कुंदन कुमार ने राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। आलोक कुमार, सुमन कुमार, नुतन कुमारी, नेहा चौधरी सहित 10 खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इसके पूर्व श्री कुमार ने एकेडमी के नवोदित खिलाड़ियों एवं कोच ब्रजेश झा से मिलकर खेल की तकनीकी के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेरा यहां से भावनात्मक लगाव है और यहां से और वैभव सुर्यवंशी व अनूकूल राय निकलकर राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाए। कुंदन कुमार ने बैडमिंटन खिलाड़ियों व उनके कोच नवीन कुमार से भी शिष्टाचार मुलाकात कर नवोदित खिलाड़ियों के साथ बैडमिंटन खेल उनका भी उत्साहवर्धन किया। इस दौरान मौजूद अधिकारियों...