बुलंदशहर, फरवरी 25 -- बुलंदशहर। जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव खालौर निवासी जवाहर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि 9 फरवरी को पीड़ित के पुत्र संजीव को गांव के ही युवक फोन कर क्रिकेट खेलने के लिए ले गए। क्रिकेट खेलने के दौरान रनो के कम ज्यादा होने को लेकर दोनों टीमों में आपस में विवाद हो गया था। आरोपियों ने संजीव को क्रिकेट बैट और विकेट पीटना शुरू कर दिया। संजीव को बचाने के लिए पीड़ित का दूसरा पुत्र अंकित गया तो उसके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने आरोपी विशु, मोहित, लवकुश सहित कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...