अलीगढ़, दिसम्बर 9 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ के क्रिकेट का उत्थान तभी संभव है। जब पूर्व खिलाड़ी एसोसिएशन से जुड़कर उसे आगे बढ़ाएं। क्योंकि नॉन क्रिकेटर खेल के महत्व को नहीं समझा सकता है। यह बातें मंगलवार को आवाद हसन लाइफ टाइम मेंबर यूपीसीए ने महुआखेड़ा स्थित अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन की प्रेस वार्ता में कही। अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन की प्रेस वार्ता महुआ खेड़ा ग्राउंड पर अर्जुन सिंह फकीरा बैठक का आयोजन किया गया। आवाद हसन लाइफटाइम मेंबर यूपीसीए ने कहा कि अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन में उन सदस्यों का प्रतिभाग सुनिश्चित किया जाए जो पूर्व में खिलाड़ी रहे हैं। क्रिकेट में जनपद को आगे ले जाना है तो पूर्व खिलाड़ियों को जोड़ना होगा। उनका अनुभव, सुझाव और रणनीति खिलाड़ियों को नई दिशा दे सकती है। जनपद में आज भी ऐसे पूर्व खिलाड़ी हैं, जो अपने ...